*मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर की गई स्थापना व कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों भक्त।*
उन्नाव में मां दुर्गा की भव्य मूर्ति की की गई स्थापना व निकाली गई कलश यात्रा जिसमें आसपास के लोगों ने बड़े हाथों उल्लास के साथ शामिल हुए माखी थाना क्षेत्र ग्राम बदना खेड़ा पोस्ट कन्जौरा उन्नाव में की गई मूर्ति की स्थापना जहां पर आसपास के कई गांव के लोग भव्य मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना में शामिल हुए पूजा अर्चना कर मां दुर्गा की मूर्ति आसपास के गांव से होते हुए भजन कीर्तन माता रानी के जोर-जोर से जयकारे की गुजो से गूंज उठी भव्य रूप से डीजे पर नृत्य करते हुए परिहार घाट में दुर्गा की मूर्ति को गंगा मां की स्नान कराकर की वापस पूजा अर्चना कर मंदिर में स्थापना की गई भव्य मां दुर्गा की स्थापना में योगदान दिया स्वर छोटे लाल राजपूत अनिल राजपूत सुनील राजपूत अंशू राज राधेश्याम मदन गोपाल मुकेश राजपूत गोवर्धन राजपूत अनिल राजपूत समस्तअपना अपना योगदान दिया व पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन भी किया गया जहां पर कन्याओं को भोग लगा कर आसपास के ग्रामीण सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया ।
आस्तिक कुशवाहा
उन्नाव संवाददाता की रिपोर्ट




