*ब्रेकिंग न्यूज़….*
* मोहनलालगंज, लखनऊ।
*एसडीएम अंकित शुक्ला व तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में राजस्व टीम ने सिठौली कला ग्राम सभा में हटवाया अवैध कब्जा, ऊसर भूमि को कराया कब्जा मुक्त….*
* गाटा संख्या 1634 जिसका कुल रकबा 0 .6960 हेक्टेयर पर से राजस्व टीम ने हटवाया अवैध कब्जा….
*राजस्व निरीक्षक अभिलेखो में दर्ज ऊसर भूमि गाटा संख्या 1634 जिसका कुल रकबा 0 .6960 हेक्टेयर पर से राजस्व टीम ने कब्जा हटवा कर कराया कब्जा मुक्त….*
* तहसील प्रशासन के मुताबिक करीब 2 करोड रुपए की बताई जा रही ऊसर भूमि की कीमत….
*पत्रकार- धीरज तिवारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।*




