*सिलेंडर में गैस के रिसाव के कारण लगी आग आसपास के पांच घर भी आग से हुए प्रभावित*
दीपक धुरिया हमीरपुर ब्यूरो चीफ
हमीरपुर-मौदहा कस्बे के मलि कुआं चौराहा की नई बस्ती के पास निवासी खुदा बख्श के मकान में रखे गैस सिलेंडर में गैस के रिसाव के कारण के कारण आग लग गई धीरे-धीरे आज ने विकराल रूप धारण कर लिया आसपास के लोगों ने आज को देख फायर ब्रिगेड एवं अन्य विभागों को जानकारी दी आग का विकराल रूप बढ़ता देख आसपास के युवाओं ने आपको बुझाने की कोशिश करने लगे बढ़ती आग के कारण सिलेंडर भी फट गया जिस कारण से आसपास के पांच मकान जो मेरी आग लग गई उन मकानों के अंदर रखी गृहस्ती जलकर राख हो गई लेकिन किसी व्यक्ति के आंख से जलने की कोई खबर नहीं है मौके पर कोतवाली पुलिस एवं फायर विकेट की गाड़ियां पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश में लग गई आज का विकराल रूप होने के कारण आग बुझाने में काफी समय लग गया जिससे पास के बने पांच घरों में राखी गृहस्थी एवं समान पूरी तरह से चलकर रखहो गई मेरी जानकारी के अनुसार जिस वक्त आग लगी तो वहां पर विद्युत कटौती भी थी जिस कारण से आज ने भयंकर रूप धारण कर लिया अगर विद्युत सप्लाई आ रही होती आसपास की समर के द्वारा उसे पर कंट्रोल किया जा सकता था लेकिन इस समय विद्युत सप्लाई भी नहीं थी राजस्व विभाग की टीम में मौके पर पहुंच कर आग से प्रभावित लोगों के घर की गृहस्थी का जो आग से जलकर राख में बदल गई उन लोगों के हुए नुकसान का आकलन कर सरकार के द्वारा संभावित मदद देने का आश्वासन दिया तहसीलदार महेंद्र गुप्ता ने बताया की सूचना मिलते ही यहां से टीम को भेज दिया गया ताकि वह हर संभावित मदद लोगों को दी जा सके घरों में लगी आग पर काबू पाया जाए




