कानपुर ब्रेकिंग
गोविंद नगर थाना क्षेत्र दादा नगर रेलवे लाइन ट्रेन की चपेट में आने से बैजनाथ युवक की हुई मौत
दबौली निवासी बैजनाथ गुप्ता 64 पिता स्व राम चरण गुप्ता कबाड़ के कारोबारी थे जिन्होंने दबौली वेस्ट के बगल से गुजर रही झांसी कानपुर रेलवे लाइन में ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी
इनके तीन बेटे है बड़ा बेटा सनी 35 जनसेवा केंद्र चलाता है दो जुड़वा बेटे आकाश और विकाश 28
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग 10:15 बजे घर से दवा लेने निकले थे जिनके मुंह के अंदर घाव था जिससे वह परेशान थे
मृतक ने आखरी बार पत्नी आशा को फोन कर जेब से पैसे निकाल लेने की बात कही और ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी ट्रेन की आवाज सुनकर मां ने बेटो को बताया तब बेटे रेलवे लाइन उन्हें खोजने निकले जहां बेटे ने पिता को रेलवे ट्रैक पर मृत पाया
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक अधेड़ की जांचकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।




