*ब्रेकिंग न्यूज़….*
* मोहनलालगंज, लखनऊ।
*कोतवाली परिसर में थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने पूरी पुलिस टीम के साथ एकजुट होकर करी साफ सफाई….*
* थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह के साथ महिला व पुरूष पुलिसकर्मियों ने कोतवाली परिसर की मिलकर करि साफ सफाई….
*कोतवाली परिसर को स्वच्छ और साफ रखने का थानाध्यक्ष सहित पूरे पुलिस स्टॉफ ने उठाया जिम्मा….*
* पान मसाला बीड़ी सिगरेट खा पीकर परिसर में थूकने वाले पर अब की जाएगी कार्यवाही लगाया जाएगा जुर्माना….
*कोतवाली परिसर में रखे कूड़ेदान में ही फेंके कूड़ा करकट परिसर में कहि भी कुछ फेंक देने पर की जा सकती है कार्यवाही….*
* मोहनलालगंज पुलिस टीम का सराहनीय प्रयास, जिसने देखा सुना करि प्रशंसा….
*पत्रकार- धीरज तिवारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।*




