*कानपुर कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन के बिठूर थाना क्षेत्र में लुटेरों के हौसले बुलंद…*
*पुलिस कमिश्नर के द्वारा अपराध ,अपराधियों की रोकथाम एवं गश्त के सख्त आदेशों के बाद भी लूट जैसी घटना घटित होने पर पुलिस गस्त की खुली पोल..?बिठूर थाना क्षेत्र में चोरों के बाद लुटेरों के हौसले बुलंद चाकू की नोक पर की लूट..!*
*मंधना में देर रात BSF की भर्ती देख कर लौट रहे युवक के साथ हुई लूट,युवक को घायल कर लुटेरे बैग व पर्स लेकर हुए रफूचक्कर, घायल युवक निजी अस्पताल में भर्ती ,मंधना से चौबेपुर जाने के लिए ऑटो में सवार हुआ था युवक जिसमें पहले से मौजूद थे शातिर किस्म के दो लोग,चौबेपुर थाना क्षेत्र के दिलीप नगर निवासी हरिओम शुक्ला के साथ हुई लूट ,देर रात पुलिस मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुटी ।*
*थाना प्रभारी से बात करने पर उक्त प्रकरण की जांच पड़ताल कर जल्द खुलासा कर कार्यवाही करने को बताया गया।*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




