*पीड़ित के साथ न ही शासन और न ही प्रशासन*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
*कानपुर नगर निगम कहता है पुलिस के पास जाओ और पुलिस कहती है नगर निगम जाओ,न्याय के लिए पीड़ित दो विभागों के मझधार में फंसा हुआ है,पिछले 6 वर्षों से काट रहा पीड़ित विभागों में चक्कर*
*मामला सिर्फ़ दबंग पड़ोसी द्वारा ज़बरन कई वर्षों से पीड़ित और सीधे साधे व्यक्ति को परेशान करने का है*
*पनकी थाना अन्तर्गत क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया चौंकी पनकी व नगर निगम जोन 5 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सरायमीता में बीते 6 वर्षों से दबंग पड़ोसी इक़बाल सिंह द्वारा पीड़ित इंद्रपाल सिंह के घर में ज़बरन नाली और सीवर दिवाल तोड़कर निकाले जाने का है*
*पीड़ित ने कानपुर शासन और प्रशासन के उच्च अधिकारियों को पूरे प्रकरण की जानकारी और दबंग पड़ोसी की शिक़ायत कर अवगत भी कराया हुआ है*
*शहर में पीड़ितों की सुनवाई न होने के चलते बीते 6 वर्षों से अधिकारियों से सिर्फ़ पीड़ित इंद्रपाल सिंह को दिलासा दिए जाने का किया जा रहा है काम, तो वहीं क्षेत्रीय चौकी प्रभारी ने भी पीड़ित को झूठा दिलासा देकर,पीड़ित इंद्रपाल सिंह से लिखवा लिया है राजीनामा*
*उत्तर प्रदेश सरकार में सिर्फ और सिर्फ़ पीढ़ितों को विभागों से दिलासा देकर वर्षों टरकाने का किया जा रहा है काम*
*दबंग इक़बाल सिंह को भ्रष्ट क्षेत्रीय तथाकथित भाजपा नेता दिनेश बाजपेई का है संरक्षण प्राप्त,जिसकी नगर निगम से लेकर क्षेत्रीय थाने व चौकी में बनी हुई है पकड़*
*इसीलिए पीड़ित इंद्रपाल की नहीं हो रही है शासन और प्रशासन जैसे विभागों में कोई सुनवाई, अधिकारियों ने साधी हुई है चुप्पी*
*तो वहीं केडीए विभाग में जेई अर्पन सिंह से साठ गांठ कर दबंग इक़बाल सिंह अपने भाइयों के साथ मिलकर अवैध रूप से करवा रहा है निर्माण कार्य*




