कानपुर ब्रेकिंग
हाथ में देसी तमंचा लिए हुए कनपुरिया देसी बॉय का देसी अंदाज हुआ वायरल।
देसी तमंचा लिए हुए युवक के बारे में जानकारी मिली है। कि उसका नाम युवराज पांडेय है। वो 122/406, शास्त्री नगर, मतैयापुरवा का निवासी है
योगीराज में जहां एक ओर गुंडों बदमाशों पर हो रही है ताबड़तोड़ कार्यवाही। वहीं दूसरी ओर बेखौफ दबंग दिखा रहें हैं अपनी गुंडई का रंग
सूत्रों से ज्ञात हुआ है, तमंचे के साथ वायरल फोटो वाला युवराज रात को साथियों के साथ बाइक के झुंड में निकलता है।और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है.
इतनी सब जानकारी होने के बाद भी कोई पुलिसिया कार्यवाही
नही हो रही है.
थाना प्रभारी से अपील करता है। कि उक्त दबंग युवक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए.
अजय कुमार की रिपोर्ट




