*विकराल आग ने तीन गांवों को घेरा*
पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत मडौ़ली कला,महबरा और सबादा गांव के नजदीक विकराल आग ने घेर लिया है। मौके पर एक छोटी अग्निशमन की गाड़ी पहुंच गई है तथा एक बड़ी अग्निशमन की गाड़ी पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पहुंची है ।किसानों द्वारा शाम होते ही खेतों में पराली जलाने के चलते ही आग ने विकराल रूप ले लिया है ।और तेज आंधी के चलते आग चारों तरफ फैल चुकी है। करीब 3 किलोमीटर के दायरे में आग ही आग दिखाई दे रही हैं। चारों तरफ अफरा तफरी माहौल है कि कही आग यदि इन तीनों गांव में घुस गई तो स्थित भयानक रूप ले सकती है।वहीं मौके पर एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्र ,तहसीलदार पैलानी राधेश्याम सिंह किसानों को ढांढस बढ़ाने के साथ-साथ आग को ग्रामीणों की मदद व अग्नि शमन की मदद से बुझाने के लिए लगे हैं लेकिन हवा के जोर के चलते आग विकराल रूप ले रही है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन