कानपुर
कानपुर के ट्रैफिक प्वाइंट जरीब चौकी में तैनात ट्रैफिक TSI और उनकी टीम कर रही जम कर उगाही।
*गाड़ी चालक ने बताया कि ₹500 ले लिए जिसका वीडियो भी उपलब्ध है*
ट्रैफिक डीसीपी महोदय रविन्द्र कुमार की छवि को धूमिल करने में लगे TSIऔर उनके हमराह,जो जम कर रहे उगाही।आखिर इन पर कौन करेगा कार्यवाही।*
कानपुर के जरीब चौकी ट्रैफिक प्वाइंट में तैनात TSI का नाम तो बड़ा आजकल फेमस है, किंतु काम ऐसा की शर्मा जाए शैतान,
*आपको बताते चले आज की ऐसी घटना जो हमारे पत्रकार के कैमरे में कैद हुई ,जिसे देख कर और सुनकर कोई पत्थर दिल ही होगा जिसका दिल न पसीजे।*
ट्रैफिक प्वाइंट जरीब चौकी पर TSI और उनकी जुझारू और कर्मठ शील शिकारी प्रवृत्ति की टीम ने पहले तो एक
मोटरसाइकिल रोका और पैसे ऐठ लिए,इसके तुरंत बाद दूसरी एक बाइक सवार को रोक लिया जाता है, बाइक सवार युवक से 1000 रुपए मांगे जाते है लेकिन उसके पास पैसा न होने के कारण बात 500 में आ गई, बाइक सवार युवक के पास कैस न होने के कारण हाथ पैर जोड़ता रहा मिन्नते करता रहा लेकिन हराम की लट ने एक न सुनी ।
*जरीब चौकी ट्राफिक पॉइंट पर लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है ट्रैफिक पुलिस कर्मी किस तरीके से वसूली कर रहे हैं या फिर ट्रैफिक चल रहा है सारी सच्चाई सामने आ जाएगी*
ऐसे उत्तर प्रदेश के कुछ ट्रैफिक पुलिस कर्मी योगी जी की सरकार और ट्रैफिक डीसीपी महोदय रविन्द्र कुमार जी की उम्मीदों को पलीता लगा रही और लोगों की भावनाओं से खेल खेल रही है, आखिर ऐसी लूटमार से लोगों निजात कब मिलेगी,
*क्या इनके ऊपर कार्यवाही करने वाला कोई नहीं है, जिसका आज इनकी काली करतूतों का वीडियो जोर से वायरल हो रहा है।*
कानपुर डिस्टल हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट