कानपुर बिग ब्रेकिंग
वैसे भी कानपुर पुलिस प्रशासन में कई थानों और चौकियों से पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है ऊपर से पीड़िता महिला से ये गंदा व्यवहार
पनकी थाना अन्तर्गत पनकी मंदिर चौकी प्रभारी पर पीड़िता ने लगाए अश्लीलता करने जैसे गंभीर आरोप
तिवारी ने खाकी पर लगाए बड़े गहरे दाग,किया शर्मशार
पनकी मंदिर चौकी प्रभारी श्रवण तिवारी पर महिला ने लगाए छेड़ छाड़ करने का आरोप
महिला चौकी गई थी अपने मृत पति का पोस्ट मार्टम रिपोर्ट लेने,चौकी प्रभारी ने बगल में बैठा कर किया अश्लील हरक़त
महिला उठकर जाने लगी तो चौकी प्रभारी ने कुछ नहीं कर पाओगी मेरा कहकर धमकाया और देर रात मिलने को बोला
चौंकी के अंदर घुसते ही गोपाल नमक युवक ने बंद किया था दरवाज़ा, पीड़िता अपने को बचाने के लिए भागी तो कोई पुलिस कर्मी और नहीं था मौजूद
पीड़िता ने कानपुर पुलिस कमिश्नरी के उच्च अधिकारियों से की न्याय की मांग, उच्च अधिकारियों ने जांच के दिए आदेश
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट