*(अतिआवश्यक सूचना)*
भारतीय जनता पार्टी कानपुर (उत्तर) के यशस्वी जिलाध्यक्ष *श्रीमान आदरणीय अनिल दीक्षित जी भाईसाहब* की मंशानुसार यह तय हुआ है कि *कल्याणपुर मण्डल* के सम्मानित कार्यकर्ता बन्धुओं (क्षेत्रीय पदाधिकारी/युवा मोर्चा/समस्त मोर्चा/सम्मानित वार्ड अध्यक्ष/सचिव/सेक्टर संयोजक/सेक्टर प्रभारी/बूथ अध्यक्ष एवं बूथ प्रभारी एवं समस्त साथी कार्यकर्ता) एवं संघ विचार परिवार के समस्त अनुसांगिक संगठन, कल्याणपुर के क्षेत्रीय शैक्षणिक संस्थानों के साथियों एवं प्रिय छात्र-छात्राओं, अध्यापकगणों, सम्मानित डॉक्टरगणों एवं समाजसेवी साथियों, व्यापारी बन्धुओं एवं प्रिय अधिवक्ताओं आपको अवगत कराना है कि हमारे देश के *जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हृदय विदारक घटना को अंजाम दिया गया है*, जिसमे हमारे हिंदू परिवारों के सदस्यों को जान से मार दिया गया था, जिसमे *हमारे कानपुर की मिट्टी के लाल शुभम द्विवेदी* जी की भी *आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गयी है* ।
अतः *कल्याणपुर मण्डल भाजपा० के कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनमानस* द्वारा यह तय हुआ है कि जन-जन की भावनाओं को महसूस करके मृत सदस्यों की आत्मा की शांति के लिए *पैदल कैंडल मार्च* निकाल कर दिवंगत आत्माओं को *विनम्र श्रद्धांजलि देंगे*।
आप सब कार्यकर्ताओं एवं पाठक बन्धुओं से निवेदन है कि *अधिक से अधिक संख्या* के साथ समय पर पधार कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें ।
स्थान- *एकत्रीकरण सीएनजी० पेट्रोल पम्प से पैदल मार्च कल्याणपुर क्रासिंग, जीटी० रोड तक* ।
समय- *5:30 सांय से*।
निवेदक-
*अनिल दीक्षित*
जिलाध्यक्ष, भाजपा० कानपुर (उत्तर),
*जनक सिंह चौहान*
मण्डल अध्यक्ष
कल्याणपुर मण्डल,
भारतीय जनता पार्टी कानपुर (उत्तर) ।
यू पी प्रेस क्लब कानपुर
मॉडल संगठन मंत्री
राहुल द्विवेदी
*(अतिआवश्यक सूचना)* भारतीय जनता पार्टी कानपुर (उत्तर) के यशस्वी जिलाध्यक्ष *श्रीमान आदरणीय अनिल दीक्षित जी भाईसाहब* की मंशानुसार यह तय हुआ है

Leave a comment
Leave a comment