बरेली।पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के खिलाफ देशभर में उबाल है।
फिरोज खान की रिपोर्ट
इसी क्रम में बरेली मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा 24 अप्रैल 2025 को एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें पहलगांव में आतंकियों के कायराना हमले में मारे गए मासूम पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। यह श्रद्धांजलि सभा शहर के शाहमतगंज इलाके में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और बरेली मर्चेंट एसोसिएशन के संरक्षक ज़फर बेग ने अपने जोशीले भाषण से उपस्थित जनसमूह में जोश भर दिया। उन्होंने पाकिस्तान और वहां पनप रहे आतंकवाद को आड़े हाथों लेते हुए कहा:
> “भारतीय वीर जवानों से आमने-सामने मुकाबला करे पाकिस्तान, तो सिर्फ दो घंटे में कब्रिस्तान बन जाएगा पूरा पाकिस्तान।”
ज़फर बेग ने आगे कहा, “कायरों ने एक बार फिर निर्दोष नागरिकों पर हमला करके अपनी डरपोक मानसिकता का परिचय दिया है। आज का भारत पुराना भारत नहीं, यह न्यू इंडिया है – जो आतंक का मुंहतोड़ जवाब देना जानता है। आने वाले समय में भारत पाकिस्तान और उसके पालित आतंकियों को उनकी औकात दिखाएगा, और यह जवाब अब शब्दों में नहीं, बल्कि सीधी कार्रवाई में मिलेगा।”
इस कैंडल मार्च के दौरान वातावरण भावुक भी रहा और देशभक्ति से ओतप्रोत भी। उपस्थित लोगों की आंखों में जहां मारे गए पर्यटकों के लिए आंसू थे, वहीं दिल में आतंक के खिलाफ उबाल भी था।
एसोसिएशन के महानगर अध्यक्ष राजीव ऐरन, उपाध्यक्ष कैसर रज़ा, अतुल मेहरोत्रा, आमिर लवी, लकी गुप्ता, वसीम खान सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की और भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की।
ज़फर बेग ने सरकार से अपील की कि पाकिस्तान के खिलाफ अब सिर्फ कड़ी निंदा नहीं, ठोस जवाबी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को यह उदाहरण मिल सके कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
इस आयोजन का उद्देश्य सिर्फ श्रद्धांजलि देना नहीं, बल्कि पाकिस्तान और आतंकियों को यह संदेश देना था कि भारत अब चुप बैठने वाला नहीं है। बरेली मर्चेंट एसोसिएशन के इस प्रयास की चारों ओर सराहना की जा रही है।