लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने आतंकवाद का फूंका पुतला निकाला कैंडल मार्च
पनाह दे रहे पाकिस्तान पर होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई। प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द सिंह
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत से पूरे देश में आक्रोश फैल गया। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने को कानपुर नगर के नौबस्ता स्थित गैलेक्सी टॉवर से कैंडल मार्च निकाला गया। जैसे ही पदाधिकारी नौबस्ता बाईपास पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द सिंह की अगुवाई में आतंकवाद का पुतला फूंका गया। जिसमें आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द सिंह ने कहा कि भारत में रह रही देशविरोधी ताकतों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमले में स्थानीय लोगों का इंवॉल्वमेंट रहा है, उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए। मासूम और निहत्थे लोगों को बेदर्दी से मार देने से बड़ा अपराध कोई नहीं हो सकता है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने यह अपराध कर दिया है, इस जघन्य घटना ने पूरे भारतवासियों का खून खौला दिया है। जिलाध्यक्ष विपिन यादव ने सवाल उठाया कि सुरक्षा में चूक आखिर कहां हुई। जो ऐसा बड़ा आतंकी हमला किया गया। आने वाले दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है. पहलगाम से जत्था रवाना होता है. इस यात्रा को लेकर भय का माहौल बनाया जा रहा है. इस मामले में देश की जनता और सभी दल सरकार के साथ हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष ने हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद को समाज पर एक धब्बा बताया। पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा मौजूद लोगों ने कहा कि इस आतंकी घटना के विरोध में देश एकजुट है. आतंकवादियों को पनाह दे रहे पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए तथा घर में घुसकर मार गिराना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से मनोज गुप्ता संदीप सोनी गौरव सिंह कटियार मृदुल राठौर विशाल द्विवेदी अमित दुबे शुभम तिवारी कमलकांत भाटिया देवेंद्र सिंह शैलेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।