मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।
फिरोज खान की रिपोर्ट
जहां चलती बाइक पर सवार एक युवक को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना कोतवाली कटघर थाना क्षेत्र के पचपेड़ा इलाके की है, जो सोमवार दोपहर को हुई और अब इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक गली में बाइक चलाते हुए दाखिल होता है और अचानक गिरने लगता है। स्थानीय लोगों ने जब युवक को गिरते देखा, तो तुरंत दौड़कर उसे बचाने की कोशिश की। एक शख्स ने पीछे से आकर बाइक संभाली और बाकी लोगों के साथ मिलकर युवक को सीपीआर भी दिया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
मरने वाले युवक की पहचान मकबरा सेकेंड भेंडा वाली गली के रहने वाले पीतल व्यापारी गुलजार के बेटे हंजला के रूप में हुई है। हंजला काम के सिलसिले में बाइक से कारीगरों के पास जा रहा था। परिजनों का कहना है कि हंजला पूरी तरह स्वस्थ था और उसे कभी कोई बीमारी नहीं रही।
यह घटना इलाके में शोक का विषय बन गई है। युवक की मौत के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।




