यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को आलेख्य प्रकाशित कर दिया गया है।
प्रयागराज जिले में कुल 86 हजार 238 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है,आलेख्य उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पर चस्पा कर दिया गया है,इस पर 30 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां मांगी गई हैं,पंचायत चुनाव वर्ष 2026 में संभावित है। जिसे लेकर निर्वाचक नामावलियों में सुधार के लिए काम चल रहा था,बीते डेढ़ महीने के बाद आलेख्य प्रकाशित कर दिया गया है,जिस वक्त मतदाता सूची बनाने का काम शुरू हुआ था उस वक्त कुल मतदाता 34 लाख दो हजार 743 थे जबकि अनंतिम सूची में 34 लाख 88 हजार 981 मतदाता हो गए हैं,यानी कुल 86 हजार 238 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है।
मोहित श्रीवास्तव की रिपोर्ट




