कानपुर के श्याम नगर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दुखद मृत्यु हो गई। 18 अप्रैल को शुभम अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर गए थे। यह उनकी शादी के बाद उनका पहला पारिवारिक दौरा था, जिसे लेकर वे बेहद उत्साहित थे। दुर्भाग्यवश, पहलगाम में आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें उन्हें गोली लगी और घटनास्थल पर ही उनकी जान चली गई। इस हृदयविदारक घटना की जानकारी देते हुए उनके चचेरे भाई ने बताया कि, “हमें दोपहर करीब 3 बजे फोन आया। बताया गया कि वे लोग पहलगाम में घुड़सवारी कर रहे थे, तभी शुभम के सिर में गोली लग गई…” इस घटना से द्विवेदी परिवार और श्याम नगर में शोक की लहर दौड़ गई है।
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
कानपुर के श्याम नगर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दुखद मृत्यु हो गई

Leave a comment
Leave a comment