*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*11- दिसंबर – गुरूवार*
👇
*==============================*
*1* लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा कि एसआईआर पर चर्चा नहीं हो सकती है, क्योंकि चुनाव आयोग सरकार के अधीन काम नहीं करता, वह एक स्वतंत्र संस्था है। कांग्रेस एसआईआर को लेकर झूठ फैला रही है। कांग्रेस की ओर से जो झूठ फैलाया गया है, मैं उसका जवाब दूंगा
*2* अमित शाह ने विपक्ष को कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए यह भी कहा कि देश का प्रधानमंत्री और राज्य का मुख्यमंत्री घुसपैठिये तय नहीं करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि यह अधिकार केवल भारत के नागरिकों का है। शाह ने विपक्ष पर बेबुनियाद आरोप फैलाने का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने प्रधानमंत्री बनाया है, विपक्ष की कृपा से नहीं
*3* अमित शाह ने कहा कि वोट चोरी की तीन घटनाएं बताना चाहता हूं। शाह बोले, “जब आजादी के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए वोटिंग चल रही थी, तब सरदार पटेल को 28 वोट मिले और जवाहरलाल नेहरू को दो वोट। लेकिन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू बन गए। यह भी अपने आप में एक तरह की वोट चोरी थी।
*4* वोट चोरी की दूसरी घटना का जिक्र करते हुए अमित शाह ने इंदिरा गांधी के दौर का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “इंदिरा गांधी रायबरेली से चुनी गईं। इसके विरोध में हाईकोर्ट में राजनारायण जी पहुंचे। इलाहबाद हाईकोर्ट ने तय कर दिया कि इंदिरा गांधी ने उचित तरीके से चुनाव नहीं जीता। ये भी वोट चोरी थी
*5* संसद शीतकालीन सत्र का नौवां दिन, SIR पर आज भी हंगामे के आसार, कल राहुल ने शाह को डिबेट के लिए चैलेंज किया था
*6* राहुल का शाह को डिबेट का चैलेंज, गृहमंत्री बोले- मैं तय करूंगा, मुझे क्या बोलना है; राहुल ने कहा- ये डरा, घबराया हुआ जवाब
*7* पीएम मोदी ने अमित शाह के भाषण को बताया ‘शानदार’, कहा- विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश किया
*8* अमित शाह के भाषण के दौरान विपक्ष का वॉकआउट, BJP बोली- डरो मत, भाग जाओ
*9* मोहन भागवत बोले- आरएसएस को लेकर कई धारणाएं बनाई गईं, इसे दूर करने के लिए और गहरा संवाद जरूरी
*10* आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि संगठन को लेकर फैली धारणाओं और वास्तविक तथ्यों के बीच बड़ी दूरी है, इसलिए अब जनता के साथ और गहरा संवाद जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की यात्रा अब तक ‘तथ्यों से ज्यादा धारणाओं’ के आधार पर ही समझी गई है। मोहन भागवत तिरुचिरापल्ली में आयोजित कार्यक्रम ‘100 साल का संघ यात्रा – नए क्षितिज’ में बोल रहे थे
*11* कुछ राज्यों में SIR की डेडलाइन बढ़ सकती है, इसमें यूपी भी शामिल; आज वोटर वेरिफिकेशन की आखिरी तारीख, EC करेगा बैठक
*12* एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने अपने 85वें जन्मदिन से पहले बुधवार को दिल्ली में मौजूद आवास पर रात्रिभोज का आयोजन किया। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, उद्योगपति गौतम अडानी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी समेत कई लोग शामिल हुए
*13* गोवा अग्निकांड: फुकेट से आगे नहीं जा पाएंगे लूथरा ब्रदर्स! सरकार ने रद्द किया दोनों का पासपोर्ट
*14* CEO के बाद इंडिगो के चेयरमैन ने मांगी माफी, कहा- जानबूझकर संकट खड़ा नहीं किया, दिक्कत की जड़ तक जाएंगे
*15* राजस्थान में भड़के किसान, विधायक का सिर फूटा, इंटरनेट बंद, हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध, 14 गाड़ियां फूंकीं, लाठीचार्ज और पथराव
*16* USC ने मुंबई में लॉन्च किया पहला ‘रतन टाटा सम्मान’, नारायण मूर्ति सहित तीन भारतीय दिग्गजों को मिला अवॉर्ड
*17* उत्तर भारत में ठंड ने पकड़ी रफ्तार, पहाड़ों में बर्फबारी; पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में शीतलहर जारी
*==============================*




