कानपुर में बनेगा 5 स्टार होटल जैसा इंटरनेशनल बस अड्डा, 16 प्लेटफॉर्म संग होंगे मॉल-होटल, हर जिले की बसें मिलेंगी!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
कानपुर।कानपुर में बनेगा 5 स्टार होटल जैसा इंटरनेशनल बस अड्डा, 16 प्लेटफॉर्म संग होंगे मॉल-होटल, हर जिले की बसें मिलेंगी!
कानपुर का झकरकटी बस अड्डा सबसे बड़ा और भीड़ भाड़ वाला बस अड्डा है, यहां से हर दिन करीब 1050 बसें यूपी के अलग-अलग शहरों और दिल्ली के लिए चलती हैं, इसके साथ ही राजस्थान व एमपी की रोडवेज बसें भी आती हैं.
जून माह से झकरकटी बस अड्डा दो से तीन साल के लिए बंद कर दिया जाएगा.
नए बस अड्डे को पीपीपी मॉडल यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाया जाएगा.
टेंडर हो चुका है और मई के आखिरी हफ्ते या जून से निर्माण काम शुरू हो जाएगा.
बस अड्डा नए रूप में तैयार होगा, तब यह सिर्फ कानपुर का बल्कि पूरे यूपी का सबसे अत्याधुनिक और सुविधाजनक बस अड्डा बन जाएगा.
मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स, सुपर स्पेशियलिटी, निचले खंड में यात्रियों के लिए वेटिंग रूम, फूड व किड्स जोन सहित अन्य सुविधाएं होंगी.
◉ एक हिस्सा मॉल के रूप में विकसित होगा, साथ ही बड़ी स्क्रीनों पर बसों के आने-जाने का समय व प्लेटफार्म भी दर्शाया जाएगा जिससे यात्रियों को सुविधाएं होंगी.
16 प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे.