रुपयों के लेन-देन के विवाद में चाची की हत्या करने वाला भतीजा गिरफ्तार
संवाददाता – शैलेंद्र सिंह तोमर, डिस्ट्रिक्ट हेड
रेंढ़र, जालौन।
जमीन से जुड़े रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में अपनी ही चाची की हत्या करने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रेंढ़र थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 अप्रैल को रवीशंकर पुत्र स्व. ग्यादीन कुशवाहा, निवासी ग्राम धौरपुर थाना कैलिया, जनपद जालौन ने रेंढ़र थाने में सूचना दी थी कि उसकी भतीजी संगीता देवी पत्नी स्व. हरीसिंह, निवासी ग्राम जुगराजपुरा, की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि होने के बाद 20 अप्रैल को मृतका के पिता भगवान सिंह ने थाने में तहरीर दी, जिसमें आरोप लगाया कि उनके नाती छोटू उर्फ आनंद (उम्र लगभग 23 वर्ष) पुत्र राजकुमार, निवासी ग्राम जुगराजपुरा ने संगीता देवी की गला दबाकर हत्या की है। इस पर थाना रेंढ़र में मुकदमा संख्या 32/25 धारा 103(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले में सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने 21 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर कन्हरी ग्राम को जाने वाले नहर के किनारे, ग्राम भगवन्तपुरा के पास से आरोपी छोटू उर्फ आनंद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि 18 अप्रैल को बलकट जमीन के दो लाख रुपये के लेन-देन और गाड़ी की किस्त को लेकर उसका चाची संगीता देवी से विवाद हो गया था, जिसके चलते उसने आवेश में आकर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।