*🌸🌾शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*==================================15/12/2025*
*1* PM मोदी जॉर्डन के लिए रवाना, 7 साल बाद PM उनके मेहमान; भारत यहां से 40% फर्टिलाइजर खरीदता है
*2* राहुल आज जर्मनी जाएंगे, अफसरों-भारतीय समुदाय से मिलेंगे, नेता प्रतिपक्ष की 6 महीने में 5वीं विदेश यात्रा; भाजपा ने कहा था- वे लीडर ऑफ पर्यटन
*3* राज्यसभा में बोले जेपी नड्डा: कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी का अपमान, सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए
*4* मनरेगा की जगह आएगा G Ram G: संसद में नया बिल पेश करेगी सरकार, 125 दिन रोजगार की मिलेगी गारंटी
*5* मनरेगा स्कीम की जगह लेगा ‘विकसित भारत-जी राम जी’, मोदी सरकार नया बिल ला रही; प्रियंका बोलीं- महात्मा गांधी का नाम क्यों हटा रहे
*6* यूपी: राम मंदिर आंदोलन में भूमिका निभाने वाले डॉ रामविलास दास वेदांती का निधन, अयोध्या लाया जाएगा पार्थिव शरीर
*7* 77 वर्षीय रामविलास दास वेदांती का मंदिर आंदोलन में अहम योगदान रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ स्वामी परमहंस के साथ-साथ रामविलास दास वेदांती 90 के दशक में मंदिर आंदोलन के अग्रणी किरदार थे। वह 1996 व 1998 में दो बार सांसद भी रहे हैं
*8* भारत का निर्यात नवंबर महीने में 19.37 प्रतिशत बढ़कर 38.13 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि आयात 1.88 प्रतिशत घटकर 62.66 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से इसकी पुष्टि हुई।
*9* वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि नवंबर में हुए निर्यात से इस साल अक्टूबर में हुए नुकसान की भरपाई हो गई। उन्होंने कहा कि नवंबर में 38.13 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात पिछले दस वर्षों में सबसे अधिक है। नवंबर में व्यापार घाटा 24.53 अरब अमेरिकी डॉलर रहा
*10* इंडिगो उड़ान रद्दीकरण मामले में ‘सुप्रीम’ इनकार, याचिकाकर्ता को दिल्ली हाईकोर्ट जाने की दी सलाह
*11* रिटायर्ड IAS राजकुमार गोयल बने देश के मुख्य सूचना आयुक्त, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिलाई शपथ
*12* मां की डांट से नाराज बच्ची 15वीं मंजिल पर चढ़ी, बाउंड्री वॉल पर चढ़कर कहा- मां ने मरने को कहा था, सूरत में फायर ब्रिगेड ने बचाया
*13* रुपया ऑल टाइम लो पर: 1 डॉलर के मुकाबले 90.58 पर आया, विदेशी फंड्स की निकासी से वैल्यू गिर रही
*14* MP-राजस्थान समेत 13 राज्यों में घना कोहरा, यूपी-हरियाणा में जीरो विजिबिलिटी के चलते 20 हादसे, 80 गाड़ियों की टक्कर में 12 मौतें
*15* मामुली गिरावट पर कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर
*=================================*




