*शार्ट सर्किट से लगी आग से सात बीघे की फसल जली*
अतर्रा/बांदा। शार्ट सर्किट से लगी आग में 7 बीघे की फसल जलकर स्वाहा हो गई। ग्रामीणों की मदद से आज में काबू पाया गया आज के दो घंटे बाद भी दमकल की कोई गाड़ी नहीं पहुंची।
तहसील अंतर्गत ग्राम तेरा ब मैं रविवार की दोपहर खेतों से गई ग्यारह हजार की विद्युत लाइन की 60 सर्किट से खेतों में आग लग गई जिसमें लगभग सात बीघे की फसल जलकर स्वभाव हो गई ग्रामीण ऑन के सूचना के बाद भी 2 घंटे दमकल की कोई गाड़ी आग बुझाने के लिए नहीं पहुंची ग्रामीणों ने ट्यूबवेल की सहायता से आग में काबू पाया गांव की दिनेश कुमार मिश्रा लाल बाबू मिश्रा मणिलाल त्रिपाठी राम प्रसाद वर्मा शिवम त्रिपाठी के खेतों की फसल जल गई ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 2 लाख का आर्थिक नुकसान है आग लगने की 2 घंटे बाद भी दमकल की गाड़ी न पहुंचने से ग्रामीणों में प्रशासन की कार्य शैली को लेकर क्रॉस रहा तहसीलदार सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि लेखपाल को भेजा गया है आर्थिक नुकसान का आकलन कर लोगों की मदद की जाएगी।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन