*कानपुर ब्रेकिंग*
*दहेज के लोभियों ने एक बच्चे की मां को मारपीट कर घर से किया बेघर इतना ही नहीं पहली पत्नी होने के बावजूद पति दीपक वर्मा ने चोरी छुपे की दूसरी शादी दूसरी पत्नी से भी हुआ एक बेटा पीड़िता ने लगाए गम्भीर आरोप*
*पीड़िता के मुताबिक सन् 2018 में हनुमंत विहार थाना अंतर्गत कर्रही निवासी दीपक वर्मा से शादी हुई थी शादी में ही दहेज लोभी पति दीपक वर्मा और ससुर राम जीवन ने तीन लाख ग्यारह हजार नगद और वैगनआर कार सहित सोने की अंगूठी, चैन और गृहस्थी का पूरे समान की डिमांड किया पीड़िता के पिता किसान होने के बावजूद दहेज लोभियों की फरमाइश पूरी की*
*शादी के कुछ महीने तो ठीक रहा*
*लेकिन शादी के कुछ महीने बीत जाने के बाद दहेज लोभियों ने पीड़िता के पिता से फिर से रुपयों की डिमांड करने लगे जब गरीबी के चलते पीड़िता के पिता रुपए नहीं दे पाए तो दहेज लोभी पति दीपक वर्मा और ससुर राम जीवन पीड़िता से मारपीट करने लगे हद तो तब हो गई जब पीड़िता का पति दीपक वर्मा चोरी छुपे दूसरी शादी कर ली और ससुर अपनी बहु से छेड़ छाड़ करने लगा ससुर ने अपनी बेटी समान बहु से एक और शर्त रखी कि अगर तुमको इस घर में रहना है तो तुमको मेरे साथ अवैध संबंध बनाने होंगे और अगर ये बात किसी से भी बताया तो तुम्हे जान से मार देंगे*
*अपने ससुर और दूसरी शादी करने वाला पति दीपक वर्मा की की करतूत अपने परिजनों से बताया पीड़िता ने थाना नौबस्ता में प्रार्थना पत्र दिया दहेज लोभियों के खिलाफ दहेज प्रथा और ससुर राम जीवन के खिलाफ बहु के साथ छेड़ छाड़ करने का मुकदमा दर्ज किया गया*
*पति दीपक वर्मा और ससुर राम जीवन ने पीड़िता को मारपीट कर करीब पांच सालों से घर से बेघर कर दिया जबकि पीड़िता का चार साल का एक बच्चा भी और दूसरी पत्नी के साथ पति रह रहा है पीड़िता थाना हनुमंत विहार थाने के चक्कर न्याय के लिए चक्कर लगा रही है लेकिन पीड़िता के अनुसार उसे न्याय नहीं मिल रहा है साथ ही साथ पीड़िता ने कहा अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं अपने बच्चे के साथ आत्महत्या कर लूंगी जिसके जिम्मेदार हमारा पति दीपक वर्मा और ससुर राम जीवन होंगे*
*पूरा मामला हनुमंत विहार थाना अंतर्गत कर्रही का*
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट