कानपुर मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज 3 X 660 नेवेली,
घाटमपुर तापीय विद्युत् परियोजना का निरीक्षण किया गया।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
कानपुर नगर 20 अप्रैल, 2025
मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज 3 X 660 नेवेली,
घाटमपुर तापीय विद्युत् परियोजना का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा परियोजना के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि इसकी कुल उत्पादन क्षमता – 3 X 660 मेगावाट है वहीं लोकार्पण हेतु प्रथम यूनिट की उत्पादन क्षमता – 660 मेगावाट है।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कुल लागत- 21780.94 करोड़ जबकि लोकार्पण हेतु प्रथम यूनिट की लागत- 9337.68 करोड़ रूपए है।
उक्त परियोजना का संचालन कोयला मंत्रालय, भारत सरकार एवं ऊर्जा विभाग उ0प्र0 द्वारा किया जा रहा है
और इसकी कार्यदायी संस्था नेयवेली उत्तर प्रदेश पॉवर लिमिटेड (NLCIL और UPRVUNL का संयुक्त उपक्रम) है।