सीएम योगी आज कानपुर में, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, ये रहेगा रूट मैप
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 24 अप्रैल को प्रस्तावित कानपुर आगमन की तैयारियों का जायजा लेने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ 20 अप्रैल को कानपुर में रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के तय कार्यक्रमों और स्थलों की व्यवस्था लेने के साथ-साथ अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के कानपुर आगमन को देखते हुए कानपुर पुलिस ने यातायात मार्ग को परिवर्तित किया है। ये यातायात व्यवस्था 20 अप्रैल को 12 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा।
यहां रहेगा रूट डायवर्जन
टाटमिल चौराहा, अफीम कोठी की तरफ से आने वाले भारी वाहन गोल चौराहा, रावतपुर तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे भारी वाहन जरीब चौकी से बायें मुड़कर फजलगंज चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
हैलट की तरफ से आने वाले वाहन गोल चौराहा, रावतपुर तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन नरेंद्र मोहन सेतु से पालीवाल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
मंधना से कोई भी भारी वाहन कल्याणपुर, गुरुदेव चौराहा, रावतपुर तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे भारी वाहन मंधना से ब्लू वर्ल्ड तिराहा होते हुए यश कोठारी, गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
बिठूर तिराहा से कोई भी कामर्शियल वाहन गुरुदेव चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे. ये वाहन बिठूर तिराहे से बायें मुड़कर सिंगापुर तिराहा मैनावती मार्ग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
गुरुदेव चौराहे से कोई भी वाहन शारदा नगर, गीता नगर की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन गुरुदेव चौराहे से बायें मुड़कर मैनावती मार्ग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
सिलेंडर चौराहा, मस्वानपुर से आने वाले वाहन नमक फैक्ट्री छपेड़ा पुलिया की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन गुरुदेव चौराहे से बायें दलहन क्रॉसिंग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
कोई भी वाहन यातायात रॉकेट तिराहा से आगे नरौना तिराहा की तरफ नहीं जा सकेगा. ऐसा यातायात रॉकेट तिराहा से दाहिने मुड़कर सर्किट हाउस, नया गंगा पुल, झाड़ी बाबा तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
मुरे कंपनी पुल से नरौना चौराहा की तरफ जाने वाला वाहन फूलबाग की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसा वाहन कैनल रोड घंटाघर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
घंटाघर एक्सप्रेस रोड की तरफ जाने वाले वाहन नरौना चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन हाल्सी रोड शूतरखाना रोड कोपरगंज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
चालिर्स तिराहा नरौना चौराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन किला तिराहा, झाड़ी बाबा तिराहा से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
कंपनीबाग से आने वाले वाहन ग्रीनपार्क चौराहा पुलिस लाइन की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन कंपनी बाग से गोपाल तिराहा राजीव पेट्रोल पंप से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।