ब्रेकिंग…
आज नगर निगम का बुलडोजर जोर से गरजा
महापौर की चेतावनी के बाद भी लोगों ने नहीं हटाए अवैध कब्जे
गीता नगर से छपेड़ा पुलिया वाली रोड पर चला बुलडोजर
वही रोड तक किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया
नगर निगम के अधिकारियों के साथ रि.मिलिट्री के जवान भी थे शामिल
कई जगह तो कब्जे हटने के बाद दोबारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है
रावतपुर से कार्डियोलॉजी गोल चौराहे तक बीते एक दिन पुर्व हुई कार्यवाही के 48 घंटे भी नहीं बीते लोगो ने दोबारा कब्जा कर लिया
क्या इन अवैध होटल और मेडिकल स्टोर पर चलेगा नगर निगम का बुलडोजर
या इसी तरह जीटी रोड पर अवैध कब्जा करके फिर से स्थाई निवास बना लेंगे
जिससे कि रोड पर जाम की स्थिति बन जाती है
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




