*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*==============================*
*1* भगवद गीता और नाट्यशास्त्र यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल, PM मोदी बोले- गर्व का क्षण
*2* यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में भारत की अब 14 प्रविष्टियां हो गईं हैं। इसके तहत वैश्विक महत्व की दस्तावेजी विरासत को संरक्षित किया जाता है। गीता और नाट्यशास्त्र के इसमें शामिल होने से यूनेस्को में भारत का दबदबा बढ़ गया है
*3* भारत में बने इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद दुनियाभर में पहचान बना रहे, आईटी मंत्री का बड़ा बयान,वैष्णव ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन बीते कुछ दशकों में पांच गुना बढ़ चुका है और अब यह 11 लाख करोड़ रुपये का हो चुका है। साथ ही हमारा इलेक्ट्रॉनिक उत्पादनों का निर्यात 3.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
*4* पशुपति से तिरुपति तक तबाह हो गए नक्सली, अमित शाह ने CRPF की कोबरा बटालियान की ठोकी पीठ
*5* क्या यह इनका ATM है? नेशनल हेराल्ड केस को लेकर अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर तीखा प्रहार
*6* ‘राष्ट्रपति और राज्यपाल हैं टिट्यूलर हेड पर सुप्रीम कोर्ट को पावर…’, वाइस प्रेसिडेंट धनखड़ के बयान पर बोले सिब्बल
*7* कर्नाटक में रोहित वेमुला कानून लागू करने की अपील करते हुए राहुल गांधी ने इस कांग्रेस शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने सीएम सिद्धारमैया को लिखे पत्र में कहा, सरकार को ‘रोहित वेमुला एक्ट’ नाम से कानून बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कानून का मकसद शिक्षा प्रणाली में जाति आधारित भेदभाव को खत्म करना है। अपने पत्र में राहुल ने भारत रत्न डॉ बीआर आंबेडकर का भी जिक्र किया है।
*8* JPC अध्यक्ष बोले- वक्फ विधेयक असंवैधानिक हुई तो इस्तीफा दूंगा, 5 याचिकाओं पर 5 मई को सुनवाई, नियुक्तियां रोकीं; केंद्र से 7 दिन में जवाब मांगा
*9* ऐसी हिंसा बंगाल की वास्तविकता बन गई है’, ट्रेन से मालदा के लिए निकले राज्यपाल का CM ममता पर बड़ा हमला
*10* ‘ऐसी हिंसा %9