*कानपुर ब्रेकिंग*
कानपुर में अवैध क्लीनिकों की हुई भरमार
झोलाछाप डॉक्टर यू एस सिंह अवैध क्लीनिक में बिना किसी डिग्री के लोगो का कर रहा इलाज
झोलाछाप डॉक्टर लोगो के स्वास्थ्य और जान के साथ कर रहा खिलवाड़
कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र धोबिन पुलिया के पास डॉ यू.एस. सिंह के नाम से चल रही अवैध क्लीनिक
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉ यू.एस. सिंह क्लीनिक में धड़ल्ले से मरीजों के चढ़ाई जाती है ड्रिप
बिना मानक के टीन के नीचे खुले में गंदगी के बीच चढ़ाई जा रही मरीज को ड्रिप जिससे हो सकता है संक्रमण
बड़ा सवाल आखिर किसके संरक्षण में झोलाछाप डॉ यू एस सिंह लोगो की जान और स्वास्थ्य के साथ कर रहा खिलवाड़
अवैध क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टर पर स्वास्थ्य विभाग क्यों मेहरबान?
अब देखना यह होगा कि इन अवैध क्लीनिकों और झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर कानपुर का स्वास्थ्य विभाग क्या कार्रवाई करता है?
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट