कानपुर
राह चलते महिला की मदद करना युवक को पड़ा भारी. कल रात की मुरे कंपनी पुल पर एक बुलेट सवार ने एक महिला स्कूटी चालक को मारी टक्कर . नशे की हालत युवक के द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट को देखते हुए वहां से गुजर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता ने जब उसे रोकने का प्रयास किया. उक्त व्यक्ति ने अपने कई साथियों को बुलाकर बजरंग दल के कार्यकर्ता को मारा जिसे उसके सर पर गहरी चोट रही. पुलिस को सूचना होने पर पुलिस पहुंची देरी से. मौके पर थाना कैण्ट पुलिस आने के बाद फांसी रही सीमा विवाद में कि हमारे क्षेत्र का मामला नहीं है मामला हरवंश मोहाल थाने का है वहां की पुलिस से संपर्क करके कार्यवाही करवाये. चंद कदम की दूरी को तय करने में थाना हरवंश मोहाल को लगा 1 घण्टे का समय. थाने में दरोगा शुभम सिंह तोमर के द्वारा उल्टा पीड़ित को ही गुंडा बता कर धमकाने का प्रयास बजरंगदल को गुंडो का संगठन बता कर कार्यवाही करने की दी धमकी।
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




