बजरंगदल कार्यकर्ता पर हुआ जानलेवा हमला
कानपुर के बिठूर निवासी राम अभिषेक द्विवेदी एवं बड़े भाई सुत्कर्ष द्विवेदी के ऊपर लगभग 1 दर्जन बदमाशों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसके चलते उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, परिजनों द्वारा बताया गया कि हमलावर कई दिनों से घात लगाए बैठे थे, आज अचानक दोनों भाई को अकेला पाकर हमलावरों ने कुल्हाड़ी कर हमला कर दिया, परिजनों का कहना है कि आकाश दीक्षित, सत्यम द्विवेदी उर्फ विक्की, गोलू शुक्ला, चंदन तिवारी, शिवम गुप्ता, अनुज मिश्रा, राजू गुप्ता, रिशु राठौर, वैभव द्विवेदी और छोटू एवं 2 अज्ञान लोग इस साजिश में शामिल है, परिजनों द्वारा बताया गया कि यह सभी दबंग प्रगति के लोग हैँ जिनके ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है, जिसमें से आकाश दीक्षित नाम का दबंग एक स्कूल का प्रधानाचार्य । परिजनों ने बताया कि हमलावर पहले घायल युवक के पिता के साथ गाली गलौज की जब पिता ने यह बात घर जाकर अपने लड़कों से बताई तो, लड़के उन दबंग के खिलाफ प्रार्थना पत्र देने थाना बिठूर जा रहे थे तभी इस दौरान उन सभी दबंगों ने उन्हें घेर कर जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवको को सरकारी अस्पताल उर्सुला कानपुर में भर्ती कराया गया एवं उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है । आपको बता दे की राम अभिषेक द्विवेदी एवं उनका बड़ा भाई सुत्कर्ष द्विवेदी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का कार्यकर्ता है।
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट