भारतीय रेल के शुरुआत की 172वीं वर्षगांठ पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
पटना संवाददाता
सत्यम की रिपोर्ट
पटना, 16.04.2025
आज ही के दिन 16 अप्रैल 1853 ई. को भारत में पहली रेल बम्बई (वर्तमान नाम मुंबई) से थाणे के बीच चली थी। इस रेल सेवा ने भारत में यातायात के क्षेत्र में क्रांति ला दी। इस अवसर पर राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय नरकट घाट, गुलजारबाग, पटना में स्नातक विज्ञान शिक्षक सूर्य कान्त गुप्ता के द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच भारतीय रेल से संबंधित विभिन्न तथ्यों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दो टीम, वर्ग – 7 के छात्र-छात्राओं से बनी अबुल कलाम आजाद टीम एवं वर्ग -8 के छात्र-छात्राओं से बनी एपीजे अब्दुल कलाम टीम के बीच कराई गई। दोनों टीम को बराबर अंक आए। विद्या झा के द्वारा पूछे गए सुपर प्रश्न का जवाब देकर एपीजे अब्दुल कलाम टीम विजेता बनी। इस टीम में इंशा परवीन, नसरीन खातून, जजमीन अली, सना परवीन, मुस्कान परवीन, यासमीन परवीन, साजदा खातून, मुस्कान खातून एवं अबुल कलाम आजाद टीम में अलीना परवीन, अलीशा परवीन, नसरीन परवीन, मो फैजान, मंतशा – वन, शाहीन परवीन, फिजा खान, मो शहजाद, शबनम परवीन ने शामिल होकर प्रश्नों के जवाब दिए। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। प्रधानाध्यापक एस इब्तेशाम हुसैन काशिफ ने इस आयोजन के लिए सूर्य कान्त गुप्ता की भूरी भूरी प्रशंसा की।
भारतीय रेल पर आधारित इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को सफल बनाने में अजीज फातिमा एवं शरफुद्दीन नूरी का सहयोग अति सराहनीय रही।