कानपुर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे कैमरो से बेनकाब हुई कलयुगी मामा के बेटे की रची गई साजिश.
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
कानपुर। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे कैमरो से बेनकाब हुई कलयुगी मामा के बेटे की रची गई साजिश.*
*कलयुगी रिश्ते का भाई ही निकला आस्तीन का सांप, पीड़ित राकेश अवस्थी की गुहार पर पुलिस ने दर्ज किया चोरी का मुकदमा.*
*विद्यानंद पाण्डे ने राकेश अवस्थी के घर को निशाना बना लोडर लगा चोरी किया था करीब 10 लाख का माल*
*चोरी के माल को ठिकाने लगाने के बाद विद्यानंद पाण्डे ने अपने आपको बचाने के लिए राकेश अवस्थी से दिलाई थी पुलिस को झूठी तहरीर.*
*पुलिस की जाँच में खुली पूरी रची कहानी,सी सी टी वी में चोरी का माल ले जाते कैद हुआ विद्यानंद पांडे.*
*पीड़ित राकेश अवस्थी की तहरीर पर विश्वासघाती रिश्ते में भाई विद्यानंद पांडे उर्फ नंदू पर दर्ज हुआ चोरी की गंभीर धाराओं में मुक़दमा*
*विद्यानंद पांडे पर पहले से दर्ज हैं बाबू पुरवा थाने में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे.*
*मामला थाना बाबूपुरवा अंतर्गत एन एल सी चौकी क्षेत्र का.*