*कानपुर ब्रेकिंग*
*जिन्दगी बचाना नहीं बल्कि जिन्दगी लेने का काम कर रहा है झोला छाप डॉक्टर अर्पित सिंह*
*ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है बारा देवी जूही का जहां झोला छाप डॉक्टर अर्पित सिंह अपने अवैध सिंह पॉली क्लिनिक के बाहर मरीज को भीषण गर्मी में और तपती टीन के नीचे छोटी सी लोहे के मेज पर मरीज को ड्रिप लगाए हुए है जहां मरीज लेटा हुआ है वहां पर नाली से गंदा पानी बह रहा है और सामने कबाड़ खाना है*
*अब ऐसे में मरीज ठीक होगा या और भी सीरियस अगर मरीज को सिर्फ एक बीमारी हो तो ऐसे हालात में उस मरीज को और भी कई गम्भीर बीमारियां हो सकती है*
*जिस प्रकार महाराजाओं में एक प्रथा थी कि पिता के न रहने पर बेटा ही उसकी राज्य कुर्सी संभालता था उसी प्रकार डॉक्टर यू एस सिंह के गुजरने के बाद अर्पित सिंह ने कुर्सी सम्भाल ली लेकिन पिता तो डॉक्टर थे लेकिन अर्पित सिंह तो बिना डॉक्टरी डिग्री लिए ही डॉक्टर बन गया*
*सूत्रों की माने तो पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें मरीजों के साथ झोला छाप डॉक्टर अर्पित सिंह द्वारा इलाज करने पर मरीज की तबियत और भी ज्यादा बिगड़ गई थी जिसकी सूचना पर कानपुर मेडिकल विभाग ने कार्यवाही करते हुए अवैध सिंह पॉली क्लिनिक को बन्द कराया था लेकिन उसके बावजूद कुछ महीने बीत जाने पर झोला छाप डॉक्टर अर्पित सिंह ने फिर से क्लिनिक चालू कर
मरीजों की जिन्दगी से खिलवाड़ करने लगा*
*पूरा मामला सिंह पॉली क्लीनिक बारा देवी जूही का*
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट