कानपुर ब्रेकिंग
मानक के विपरीत मारूति वैनों से स्कूलों में ढोए जा रहे हैं स्कूलों के नौनिहाल ।
गाड़ी में भूसे की तरह भरकर ले जा रहा है स्कूली बच्चों को।
एक वैन से 15 से 20 स्कूली बच्चों को ढोया जा रहा है।
बिना कमर्शियल नंबर प्लेट के भी मारुति वैन से ढोया जा रहा है बच्चों को ।
एआरटीओ और यातायात के अधिकारियों ने आंखों पर बांध रखी है काली पट्टी ।
संबंधित किसी बड़ी अप्रिय घटना का कर रहे हैं इंतजार ।
खटारा हो चुकी मारुति वैनों से भूसे की तरह ढोया जा रहा है मासूमों को।
आखिर जिला अधिकारी का भी इस ओर क्यों नहीं जा रहा है
ध्यान।
यह है कार्य पूरे कानपुर में धारण ले से चल रहा है ।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
वायरल वीडियो थाना कल्याणपुर क्षेत्र के आवास विकास नंबर 1 का।
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




