आज वार्ड 18 मैं सिद्धार्थनगर और कृष्णा नगर में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई!
आज़ वार्ड 18 कृष्णा नगर औरसिद्धार्थ नगर मै बूथ अध्यक्षों के द्वारा डॉ अंबेडकर जयंती मनाई मनाई गई जिसमे बूथ अध्यक्ष सेक्टर सयोजक एवं वार्ड के सदस्यो ने अलग अलग बूथों पर डॉक्टर अम्बेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम se मनाई उनकी फोटो पर माला पहनाकर पुष्प अर्पित किये सभी ने बारे मै बताकर उनकी यादे ताज़ा की संविधान की समिति के अध्यक्ष थे और उन्होंने दलितों के लिए जीवनभर संघर्ष किया अंत में सभी ने मीठा भोग लगाकर मिठाई प्रसाद के रूप में बाटी कार्यक्रम में उपस्थित लोग सेक्टर संयोजक वीरेंद्र चौहान वरिष्ठ भाजपा सदस्य शीला कौर बलवंत जी देव, गीता सिंह पुष्पा लाभयान अंशू, नंदनी जी आदि उपस्थित रही