डी.ए-वी. कॉलेज सभागार में प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार दीक्षित की अध्यक्षता में “बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जयन्ती समारोह” का आयोजन धूमधाम से आरम्भ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ ने बाबासाहेब को श्रद्धासुमन अर्पित किया। राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष ने अम्बेडकर जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। तृतीय श्रेणी कर्मचारी रमेशकान्त, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी समरनाथ ने बाबासाहेब को शब्दांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबासाहेब भारत के अमर सपूत थे। प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार दीक्षित ने कहा कि हमें बाबासाहेब के आदर्शों का अनुकरण करके अपने जीवन को संविधान सम्मत बनाने का काम करना चाहिए तथा उनके द्वारा निर्मित संविधान की उद्देशिका का अक्षरशः पालन करना चाहिए। कार्यक्रम में संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनोद कुमार पाण्डेय ने बाबासाहेब के नौ बौद्धों के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला, डॉ. राजकुमार ने भी विचार व्यक्त किया। मंचपर आसीन एन.ई. पी. प्रभारी प्रोफेसर सुनीत अवस्थी एवं अधिष्ठाता-छात्र कल्याण प्रकोष्ठ डॉ. पंकज टंडन ने भी बाबासाहेब को श्रद्धासुमन अर्पित किए। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सुन्दर भजन प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन अनुशासन प्रमुख प्रोफेसर रजत श्रीवास्तव ने किया। इस कार्यक्रम में प्रो अनुराग सक्सेना, प्रोफेसर मनोज जौहरी, प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव, प्रोफेसर पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, प्रोफेसर राजीव कुमार, रोमल सक्सेना, चंदन प्रसाद डॉ. राजेन्द्र सिंह, डॉ. यतीन्द्र सिंह आदि शिक्षक एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
डॉ राजन दीक्षित की रिपोर्ट