कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़ रामादेवी चौराहे पर अवैध स्टैंड रामादेवी से नौबस्ता जाने वाली रोड रामादेवी से घंटाघर जाने वाली रोड और रामादेवी से जाजमऊ की तरफ जाने वाली रोड रामादेवी से सरसौल जाने वाली रोड यह सारे स्टैंड मुकेश यादव चल रहे हैं जो व्यक्ति वीडियो डंडा लेकर दिखाई पड़ रहा है वह मुकेश यादव है वह अपने आप को गुंडागर्दी करके वसूली करता है जिससे गाड़ी वालों को गाली देता गाली देते हुए वसूली करता है प्रतीक गाड़ी नौबस्ता से आने वाली गाड़ियां ₹40 प्रति गाड़ी से मिलता है पैसे ना देने पर गाली गलौज मारपीट करता है गाली गुप्ता देकर और गाड़ी बंद करवा देता है चकेरी थाने में और मुकेश यादव यह कहता है पुलिस वालों को जेब में रखे हैं ऑटो रिक्शा वाले चौराहे पर परेशान है कृपया करके इसकी जांच कराई जाए और या स्टैंड नगर निगम में दिया जाए
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट