ब्रेकिंग न्यूज़: फर्जी पत्रकार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ने लगाए दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के संगीन आरोप, महिला आयोग से लगाई न्याय की गुहार
महिला सचिव के साथ मिलकर करता है धन उगाही
ब्यूरो रिपोर्ट
शैलेन्द्र सिंह तोमर
कालपी (जालौन)
कस्बा कदौरा निवासी फर्जी पत्रकार पत्रकारिता की धौंस देकर कई सरकारी कर्मचारियों से धन उगाही कर रहा है।
एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने उक्त तथाकथित पत्रकार पर संगीन आरोप लगाते हुए महिला आयोग, जिलाधिकारी जालौन, पुलिस अधीक्षक जालौन, और मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर उक्त व्यक्ति पर तथा इस क्रत्य में उसका साथ दे रही महिला सचिव पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
दिए गए प्रार्थनापत्र के अनुसार कस्बा व थाना कदौरा जनपद जालौन निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने लिखा कि मुहल्ला इस्लामाबाद कस्बा व थाना कदौरा जनपद जालौन निवासी रहीस अहमद पुत्र शहीद प्रार्थनी के खिलाफ खबरें छापने व नौकरी छुड़वाने की धमकी देते हुए ब्लेक मेल किया एवं पूछताछ की बात कर अपने खाली पड़े घर में बुलवाया एवं जबरदस्ती दुष्कर्म कर अश्लील वीडिओ बना लिया और उक्त वीडियो वायरल करने व बदनाम करने की बात कर कई वर्षों से ब्लेक मेल करते हुए अवैध वसूली करता रहा एवं दुष्कर्म करता रहा।
बिरोध करने पर कई बार हत्या का प्रयास भी कर चुका है। जान से मारने की धमकी भी देता है।
आरोपी ब्लाक कदौरा में प्रधान सचिव से लेकर अन्य कर्मचारियों को खबरों के नाम पर ब्लेक मेल कर अवैध वसूली करता है। जिसने बिना आयोग के श्रोत के करोंणों की सम्पति मकान आदि सम्पति एकत्र कर रखी है।
आरोपी के विकास खण्ड कदौरा में तैनात रही सचिव बन्दना वर्मा जो कि अब महेवा ब्लॉक में तैनात है के साथ चार साल से अवैध संबंध हैं। उसी सचिव के साथ मिलकर सरकारी धन की उगाही करता है। एवं अपने घर बुलाता है। जिसके साथ मिलकर कई बार प्रार्थनी को गाली व धमकी सचिव से दिलवा चुका है। एवं उसी के साथ मिलकर प्रार्थनी की हत्या की धमकी देता है।
कुछ दिन पहले ही उक्त सचिव का कदौरा से महेवा ट्रांसफर हुआ है। जिसे आरोपी अधिकारियों को ब्लेक मेल कर पुन: कदौरा पोस्टिंग करवाना चाहता है। यदि उक्त सचिव की पुन: कदौरा पोस्टिंग हो गई तो उक्त दोनों लोग मिलकर प्रार्थनी की हत्या कर देंगे। क्योंकि उक्त दोनों के कई सबूत रिकार्डिंग प्रार्थनी के पास हैं।
आरोपी द्वारा ब्लेक मेल करते हुए महज तीन महिने पहले अपने खाली पड़े कदौरा बाले घर में दुष्कर्म किया था।
आरोपी रहीस द्वारा प्रार्थनी का जीवन बर्बाद कर दिया है। आरोपी द्वारा प्रार्थनी से धर्म परिवर्तन करने की बात मानने पर शादी का झांसा भी देता रहा। और अभी भी आए दिन गाली गलौज धमकी देता रहता है।
कि अपने सारे प्लाट मेरे नाम कर दो वर्ना नौकरी छीन लेंगे और अश्लील वीडियो अखबार बाजी कर घर परिवार को दिखा देंगे। लोक लाज के भय से प्रार्थनी कई वर्षों से मजबूरन सब कुछ सहती आ रही है। जब भी सिकायत करने जाती है तो आरोपी बदनाम और बर्बाद करने की धमकी देता है।
उक्त आरोपी अखबार के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत के चलते अमर उजाला अखबार से हटाया जा चुका है।
प्रार्थनी उक्त दोनों से टूट चुकी है और आरोपी प्रार्थनी को आत्महत्या के लिए विवश कर रहे हैं।
उक्त सम्बन्ध में थाना प्रभारी कदौरा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पर अभी तक पीड़ित की तरफ से कोई प्रार्थनापत्र नहीं मिला है। अगर प्रार्थनापत्र आता है तो जांच कर कार्रवाई की जाए !




