**डी.एस.एन कॉलेज, उन्नाव में ‘युवा शक्ति – विकसित शक्ति’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन**
*12 अप्रैल 2025, उन्नाव*
आज दिनांक 12 अप्रैल 2025 को 57 एनसीसी बटालियन के समादेशक लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक पांडे के निर्देश पर डी.एस.एन कॉलेज, उन्नाव के गांधीनगर स्थित एनसीसी मैदान में **युवा भारत योजना** के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय था “युवा शक्ति – विकसित शक्ति”, जिसका उद्देश्य भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम में शहर के शिक्षकों और छात्रों एवं कैडेटों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत लेफ्टिनेंट डॉ. विपिन सिंह द्वारा स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होते हैं। उनका मार्गदर्शन और सकारात्मक दिशा में विकास, राष्ट्र को विकासशील से विकसित राष्ट्र की ओर ले जाता है। उन्होंने इस अवसर पर एनसीसी की भूमिका पर भी प्रकाश डाला और युवाओं से आग्रह किया कि वे अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रसेवा को अपने जीवन का मूलमंत्र बनाएं।
मुख्य अतिथि डी
एसएन कॉलेज के बीएड विभाग के प्रोफेसर सुनील वर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा केवल अपने लिए नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के लिए भी सोचता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शिक्षा, नवाचार और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में आगे आएं। बटालियन के सूबेदार मेजर नवीन ने भारत को ‘विकसित राष्ट्र’ बनाने में युवाओं की भूमिका को केंद्रीय बताया और कहा कि “युवाओं में असीम संभावनाएं हैं, आवश्यकता है केवल उन्हें सही दिशा देने की।”
कार्यक्रम संयोजक कप्तान रवि रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की संगोष्ठियाँ युवाओं में राष्ट्रप्रेम, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, छात्रों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
अंत में, मुख्य वक्ता चौधरी खजन सिंह महाविद्यालय के एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट अतुल शुक्ला ने प्रेरणादायक वक्तव्य देते हुए युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने कौशल, ज्ञान और ऊर्जा को समाज की सेवा में लगाएं। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र निर्माण का सपना तभी साकार होगा जब युवा वर्ग अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और सक्रिय रहेगा।
कार्यक्रम का समापन एनसीसी गान के साथ हुआ। संगोष्ठी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया और यह संदेश दिया कि “युवा शक्ति ही सच्ची विकसित शक्ति है।” कार्यक्रम का सफल संचालन अंडर ऑफिसर मनीषा यादव एवं अंडर ऑफिसर तनवी तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा सार्जेंट नैना शर्मा, हेमा तथा नितिन द्वारा बनाई गई।