नवाबगंज वार्ड 43 में टूटी बिजली व्यवस्था बनी खतरा, क्षेत्र के लोगों ने केस्को और पार्षद पर लगाए आरोप
कानपुर नवाबगंज क्षेत्र के वार्ड 43 परमियापुरवा में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। क्षेत्रीय लोगों ने केस्को विभाग और स्थानीय पार्षद राज किशोर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराज़गी जताई है। लोगों का कहना है कि इलाके में कई दिनों से बिजली के खंभे टूटे पड़े हैं, बिजली के तार सड़कों में लटक रहे जिन पर करंट दौड़ रहा है और कुछ खंबे जर्जर अवस्था में लटके पड़े हैं जो कभी भी टूट कर गिर सकते हैं जिससे बड़ी घटना हो सकती है,जिसके कारण न सिर्फ बिजली आपूर्ति बाधित है, बल्कि यह आमजन के लिए खतरा भी बन गया है।
स्थानीय निवासी बताते हैं कि हाल ही में एक टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति को करंट लग गया था,जिससे वह मौके पर ही गिर गया था, ग़लीमत रही कि उसकी जान बच गई। लेकिन लोगों का सवाल है कि अगर कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन न तो पार्षद की ओर से कोई ठोस कदम उठाया गया और न ही बिजली विभाग ने इसे गंभीरता से लिया।
कानपुर ब्यूरो चीफ
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट