*दरोगा है या धनकुबेर,बारात में हुई नोटों की बारिश,लूटने की मच गई होड़,वीडियो वायरल,अधिकारी खामोश*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
हमीरपुर।क्या आपने कभी सोचा है कि पानी की जगह आसमान से नोटों की बारिश हो,इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है,जिसमें ऐसा ही नजारा दिख रहा है,वीडियो में पहली बार देखने पर ऐसा लगता है जैसे आसमान से नोट गिर रहे हों और लोग उन्हें लूटने के लिए दौड़ लगा रहे हैं,लेकिन ध्यान से देखने पर पता चलता है कि यह आसमान से नोटों की बारिश नहीं है,असल में यह एक बारात का वीडियो है, जहां इतनी बड़ी मात्रा में नोट उड़ाए जा रहे हैं कि ऐसा लग रहा है जैसे बारिश हो रही हो।उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक दरोगा की शादी में जमकर धनवर्षा हुई। धनवर्षा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।शादी के दौरान बारात के जाते समय नोटों की गड्डियां हवा में उछाली गईं,जिसके बाद नोटों को लूटने की होड़ मच गयी।
मिली जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस के दरोगा इमरान की शादी बीते बुधवार को मौदहा कस्बे के रॉयल गार्डन गेस्ट हाउस में हुई थी।इमरान की पोस्टिंग इटावा में है।बारात निकलते समय दरोगा के भाइयों ने डीजे की गाड़ी पर चढ़कर 10, 20 और 50 रुपए की गड्डी लुटाने लगे।बारात के गेस्ट हाउस पहुंचने तक दरोगा के भाइयों ने जमकर नोट उड़ाए।इस दौरान नोट लूटने की होड़ भी मच गई।बताया जा रहा है कि इस दौरान लगभग एक लाख रुपए हवा में लुटा दिए गए।
दरोगा की शादी में नोट लुटाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं।इतनी धनवर्षा के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। धनवर्षा करते समय युवकों को हाईटेंशन लाइन नहीं दिखी, जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता था।
बता दें कि इस तरह से नोट लूटना गैर कानूनी है,लेकिन शादी समारोह के दौरान अपनी अमीरी की नुमाईश के लिए अक्सर लोग नोट लुटाते रहे हैं।यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि जिसकी शादी थी वह खुद कानून का रक्षक है।