*अज्ञात कारणों खेतों में लगी आग सैकड़ो बींधो मैं खड़ी किसानों की फसल जलकर राख*
हमीरपुर-मौदहा कस्बे के कम्हरिया गांव एवं आसपास के चार गांव में खड़ी फसल में लगी आज से किसने की सैकड़ो बीघा फसल जलकर राख हो गई सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ साथ खेतों के मालिक मौके पर पहुंचे लेकिन आग खेतों के चारों तरफ भयंकर रूप से फैली हुई थी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर आ गई ग्रामीण एवं किसानों के साथ आज पर काबू पाने के लिए जुट गई आग पर काबू पाने के लिए कस्बे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए मौके पर क्षेत्र अधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी और भारी पुलिस बल के साथ किसी बड़ी अनहोनी को होने से रोकने के लिए वहां पर उपस्थित रहे आज पर काबू पाने के लिए सभी टीम निरंतर प्रयास में जुट गई
दीपक धुरिया
ब्यूरो चीफ हमीरपुर
*अज्ञात कारणों खेतों में लगी आग सैकड़ो बींधो मैं खड़ी किसानों की फसल जलकर राख*

Leave a comment
Leave a comment