*हज प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन*
बांदा। हज कमेटी आफ़ इंडिया के निर्देशन में आज बांदा शहर के खानकाह इंटर कालेज में होने जा रही मुख्य मण्डलीय ट्रेनिंग/हज तरबियती प्रोग्राम प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। डिजिटल वॉल स्क्रीन से प्रशिक्षण दिया गया। बांदा से 35 हाजी चित्रकूट से 3, महोबा से आठ हमीरपुर से 15 हाजी मौजूद रहे।
जिसमें सभी सभी मसलक के उलमा ओ इकराम मौजूद रहे, कानपुर से आए मास्टर हज ट्रेनर मौलाना आकिब साहब ने तफसीर से हज के बयान किया, मुख्य हज ट्रेनर हाजी आरिफ खान हज के अहम मसलों को बताया, मस्तुरात की ट्रेनिंग लेडीज़ मास्टर ट्रेनर द्वारा दी गई, कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर मोहम्मद रफीक, मुफ़्ती शकील, मौलाना रियाज़ साहब, मौलाना ख़ुशतर रब्बानी, मौलाना नजीब हथोरा, मौलाना अमीनुद्दीन, मौलाना शफीउद्दीन, मौलाना मशर्रत, मौलाना हामिद रजा, मुमताज़ अली, प्रबंधक मो. शाहिद, अजीज मंसूरी, मकबूल अली चेयरमैन पैरामेडिकल, हाजी एफ यू ख़ान, हाजी सईद अहमद, हाजी रशीद रोमा, हाजी फ़ैयाज़, हाजी मोहम्मद शाकिर, सैयद इमरान अली राजू, हाजी अजीज उस समद, हाजी रफीक उस समद, बाबा फरीद, वहीद नेता, प्रबंधक फातमा गर्ल्स इंटर कॉलेज अरशद बिलाल, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वाइस चेयरमैन हाजी कफील अहमद खान, जावेद खान, नजीबुद्दीन, अजीज बेग, अरशद, इरशाद, हाजी मालिक़, राबिया ख़ानम, तारिक सहित शहर के मोअज़्जिज शख्स मौजूद रहें।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन