सखी लेडीज क्लब द्वारा सनातन नव वर्ष के संदर्भ में,
डांडिया का आयोजन राजेंद्र नगर में ग्रे हाउस रेस्टोरेंट में किया गया जिस तरह अंग्रेजी नव वर्ष को लोग एक महीने तक पार्टियों द्वारा मनाते रहते हैं जबकि वह हमारे सनातन का नववर्ष नहीं है सखी क्लब द्वारा सनातन धर्म को आगे बच्चों में उसे चीज को समझना और मनाने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाते रहते जैसे हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान चालीसा का आयोजन छोटे बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा को सुनने की प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजन में पंक्चुअलिटी पुष्प जी की राही प्रतियोगिताओं में सभी ने बहुत पर चढ़कर सहभागिता की उनको अंजलि को पुरस्कृत किया गया आयोजन में रचना सक्सेना, रिचा जोशी, अर्चना, मीना गुप्ता, रीना शर्मा, अंजलि ,किरण ,झरना, शिखा गंगवार, क्लब की सभी सखियां उपस्थित रही।
ब्यूरो रिपोर्ट