शुद्ध पानी की सप्लाई को लेकर प्रशासन एवं जल संस्थान हुआ गंभीर
विभागीय अधिकारियों के साथ एसडीएम ने की मीटिंग
ब्यूरो चीफ कालपी जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
दिनांक – 09 अप्रैल 2025
कालपी (जालौन)।
नगर में डायरिया और पेट से जुड़ी बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन और जल संस्थान सतर्क हो गया है। बुधवार को तहसील कार्यालय में उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने जल संस्थान के अभियंताओं व कर्मचारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि जल टंकियों की नियमित सफाई कराई जाए और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर पानी को शुद्ध बनाया जाए।
ज्ञात हो कि बीते कुछ दिनों में नगर के विभिन्न अस्पतालों में उल्टी, दस्त और पेट संबंधी रोगों के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। इस पर संज्ञान लेते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता एवं एसडीएम के बीच बातचीत हुई। तय किया गया कि पानी की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। जल संस्थान के अवर अभियंता वासित अली के नेतृत्व में टीम ने कागजीपुरा, राम चबूतरा और हरीगंज मोहल्लों से पानी के सैंपल लिए। प्रारंभिक जांच में पानी शुद्ध पाया गया है, जबकि विस्तृत परीक्षण हेतु सभी सैंपल लखनऊ की प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
बैठक के दौरान अवर अभियंता ने बताया कि जल संस्थान कंपाउंड स्थित 10 लाख लीटर क्षमता वाली टंकी में हर दो दिन में 10 किलोग्राम ब्लीचिंग पाउडर का मिश्रण किया जाता है, वहीं महमूदपुरा की 3 लाख लीटर क्षमता वाली टंकी में 3 किलोग्राम ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग किया जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि जल टंकियों की पिछली सफाई क्रमशः 16 और 17 मार्च 2023 को की गई थी।
एसडीएम ने निर्देश दिए कि जलकल इकाई कालपी, कदौरा, बबीना और इटौरा में शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और किसी भी स्थिति में दूषित जल की आपूर्ति न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाई जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(फोटो )
एसडीएम सुशील कुमार सिंह जल संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मीटिंग करते हुए