बीआरसी में सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
ब्यूरो चीफ, कालपी जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
कालपी, जालौन –
ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) महेवा, कालपी में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गौरव तिवारी की अध्यक्षता में सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग आधा दर्जन सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों का इस प्रकार से सम्मान करना एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा में रिटायरमेंट एक सतत प्रक्रिया है, लेकिन शिक्षकों का योगदान सेवा के बाद भी समाज के लिए अत्यंत मूल्यवान रहता है। उन्होंने सेवा निवृत्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि वे भविष्य में भी समाज व शिक्षा क्षेत्र के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें रंजन राजोरिया, महेन्द्र पाल सिंह (कोहना), मोहम्मद अरमान (हरकूपुर), सरला राठौर, रामजी सिंह (टड़वा) तथा सुरेश कुमार शामिल रहे। समारोह में ब्लॉक अध्यक्ष प्रताप भान सिंह, मंत्री कृष्ण कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने सेवा निवृत्त शिक्षकों को शाल, गीता एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
फोटो – सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में उपस्थित लोग।