कानपुर ब्रेकिंग
थाना नवाबगंज अंतर्गत चौकी गंगा बैराज का हमराही आनंद कुमार शाक्य गांजा माफियाओं से मोटी रकम लेकर बिकवा रहा गांजा अपने चौकी क्षेत्र में।
हमराही आनन्द शाक्य को पूरी जानकारी होने के बाबजूद अपने चौकी प्रभारी को बिना अवगत कराए अकेले क्षेत्र में जाकर गांजा माफियाओं से मेल जोल बढ़ा कर लेता है मोटी रकम।
कई बार क्षेत्र में गांजा माफियाओं से पैसे मांगने पर बहस और मारपीट भी हो चुकी है और फिर बर्दी का रॉब दिखा कर गांजा बेचने वालों ने मजबूर होकर महीना सेट करना पड़ा और अब धड़ल्ले से बिकता हैं मादक पदार्थ।
गंगा बैराज चौकी क्षेत्र में कही जगह बिक रहा है गांजा गुंडा राज उर्फ राजेश नारायण घाट से करता है गांजा सप्लाई ,और खजूरिया से ऋतिक बेच रहा है गांजा , और मोहिनी घाट से भल्लू ऐसे कई जगह है गांजे का व्यापार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
चौकी हमराही आनन्द शाक्य का हिस्सा चौकी में बैठे बैठे बिना किसी मशक्कत से पहुंच जाता है।इस लिए आनंद शाक्य गांजा माफियाओं को टच नहीं करता है,और गांजा बेचने वालों को बढ़ावा मिल रहा है।
हमारे कमिश्नर साहब इन जनाब आंनद शाक्य पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे है, आखिर क्षेत्र में कब तक नई पीढ़ी गांजा का शिकार होती रहेगी, आनन्द शाक्य जैसे लोगों को क्या वर्दी पहने का अधिकार है, जो गलत का पूर्णतया सहयोगी बना हुआ है। जो गलत पर परदा डालने का काम कर रहा हो, ये कानून का रक्षक या भक्षक।
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी कि रिपोर्ट