*कानपुर ट्रैफिक अपडेट*
*कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी
काम किसी नाम का महोतज नहीं होता ये कहावत TSI अखिलेश शर्मा ने साबित कर दिया।
*कानपुर ट्रैफिक प्वाइंट गोला घाट में तैनात ट्रैफिक TSI अखिलेश शर्मा के आते ही अवैध रूप से चल रहे रिक्शा चालकों और बिना हेलमेट लगाए लोगों ने बदल लिया अपना रास्ता।*
आपको बताते चले ये TSI अखिलेश शर्मा वही है जो इंटरसेक्टर में रहे चुके जहां भी ट्रैफिक देखा कूद पड़े चाहे भीषड़ बरसात हो रही हो, या कपा देने वाली ठंड पड़ रही हो ,और अब चिलचिलाती हुई गर्मी में कभी पीछे नहीं हटते ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने में।
गोला घाट में तैनात होते ही कई रिक्शों का किया चालान जो नाबालिक बच्चों से चलवाते थे रिक्शे उनको भेजा लाइन,और हेलमेट न लगाने वालों पर भी की कार्यवाही।
*मात्र एक घंटे में गोला घाट ट्रैफिक प्वाइंट को मानो की जैसे कभी यहां जाम की स्थिति रही ही न हो ।*
ट्रैफिक डीसीपी महोदय रविन्द्र कुमार जी काश आप ऐसे ही सारे प्वाइंटों में TSI की तैनाती करें शायद कानपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलने लगे।




