*27 एम्बुलेन्स को आयुक्त व जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
बांदा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा ने बताया है कि जनपद बाँदा मे पुरानी एम्बुलेन्स जो पाँच लाख से अधिक चल चुकी है के स्थान पर उप्र शासन के निर्देशानुसार महानिदेशालय स्तर से जनपद बाँदा हेतु 17 अदद 102 एम्बुलेन्स एवं 16 अदद 108 एम्बुलेन्स आबंटित किया गया है जिसके सापेक्ष 11 अदद 102 एम्बुलेन्स एवं 16 अदद 108 एम्बुलेन्स प्राप्त हुआ है। उक्त प्राप्त नयी एम्बुलेन्स को जीआईसी मैदान मे मण्डलायुक्त चित्रकुटधाम मण्डल एवं जिलाधिकारी बाँदा द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमे मुख्य चिकित्साधिकारी बाँदा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बाँदा व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा एम्बुलेन्स जिला प्रभारी अमित कुमार पुष्कल मौजूद रहे। उक्त 102 एवं 108 का संचालन जीवी केईएमआरआई संस्था द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी के पर्यवेक्षण मे किया जायेगा। जनपद बाँदा मे नई एम्बुलेन्स मिल जाने से जनमानस को काफी सुविधा मिलेगी तथा आकस्मिकता पर मरीजो को समय से चिकित्सा इकाई पर भेजा जा सकेगा। सभी एम्बुलेन्स आधुनिक चिकित्सा उपकरणो से सुसज्जित है जो आवंटित अपने अपने क्षेत्र मे सेवायें देंगी।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन