लोकसभा में वक्फ बिल पेश होने के बाद मौदहा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, भारी पुलिस बल तैनात
हमीरपुर, मौदहा – केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को लोकसभा में वक्फ बिल पेश किए जाने के बाद इसका विरोध मुस्लिम समुदाय और कुछ राजनीतिक दलों द्वारा किया जा रहा है। देशभर के विभिन्न हिस्सों में इसके विरोध में धरना-प्रदर्शन हुए हैं।
इसी के मद्देनज़र शुक्रवार को मौदहा नगर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई। स्थानीय प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया।
चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त राजेश यश व पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने मौदहा नगर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। वहीं उपजिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी विनीता पहल और कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर में गश्त की और हालात पर पल-पल निगरानी रखी।
प्रशासन की सतर्कता से फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन निगरानी जारी है।
शैलेंद्र सिंह तोमर
ब्यूरो चीफ जालौन